India vs Sri Lanka 2nd T-20 match has been won by team India. There were many eye widening moment during the match. One of such moment was when Rohit Sharma gesture towards head coach Ravi Shastri when the coach asked the captain whom should he send for batting. At that moment Rohit gave hint to Shastri that send MS Dhoni for batting. And then Dhoni went to do batting on number 3. Before this match, in 1st T-20 match Dhoni was sent on number 4. How people reacted over it, find out here in this video.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया और इस जीत का जश्न सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से देखने को मिला. लेकिन इसके अलावा एक और बात सोशल मीडिया पर छाई हुई है, और वह बात है धोनी की बल्लेबाजी. बेशक धोनी का बल्ला कल के मैच में बहुत ज़्यादा नहीं चल पाया, लेकिन धोनी कल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे थे, जो कि बड़ी ख़बर रही. दरअसल रोहित के आउट होने पर जब शास्त्री ने पूछा के किसी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाए, इसपर रोहित ने इशारा करते हुए धोनी का नाम लिया. जानें पूरी ख़बर.